मंगरोप (मुकेश खटीक) कृषि विभाग की एक टीम ने बुधवार को गांव में विभिन्न जगहों पर स्थित खाद बीज केन्द्र पर कृषि सम्बन्धित दवाइयों एवं खाद बीज के सेम्पल लिए लिए। कृषि विभाग के अधिकारी शंकर सिंह राठौड़ ने बताया की बुधवार कों मंगरोप गांव में केसर सिंह चन्डालिया के कृषि सेवा केन्द्र पर विभिन्न दवाइयों एवं खाद बीज के सेम्पल इकट्टे किए गए जिन्हे लेबोरेट्री भेजा जायेगा। इसकी जांच रिपोर्ट करीब 15 दिन बाद मिलेगी। साथ ही बताया की यह एक रूटीन जांच है जों की हर माह में एक बार की जाती है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के किसानों कों अच्छी गुणवत्ता एवं बढिय़ा क्वालिटी की दवाइयां और खाद बीज उपलब्ध हो सके किसानों के साथ उत्पाद की गुणवत्ता कों लेकर किसी प्रकार की कोई जालसाजी नहीं हो।